Pyar Humko Hone Laga Song Lyrics in Hindi from Movie Tum Bin sung by K.S.Chithra and Abhijeet. Music composed by Nikhil-Vinay and lyrics writted by Faiz Anwar. Song is Picturised on .
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: के.एस.चित्रा, अभिजीत
Hindi Lyrics of Pyar Humko Hone Laga Song
जब से तुम आये नज़र में खोया-खोया रहता है दिल धड़कनों से आज ये क्या चुपके-चुपके कहता है दिल प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा लोग जो कहने लगे हैं उन बातों में उलझा है दिल क्या हकीकत है अपनी क्या तुम्हें बताएँगे कौन हैं हम आखिर ये कब तलक छुपायेंगे तुम छुपाओ लाख हमसे फिर भी सब कुछ हमने जाना हर जुबां पे आयेगा कल हम दोनों का ये अफ़साना प्यार हमको होने लगा...