Mehboob Mere Song Lyrics in Hindi from Movie Fiza sung by Sunidhi Chauhan and Karsan Sargathiya. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Tejpal Kaur. Song is Picturised on Sushmita Sen.
Movie/Album: फ़िज़ा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: तेजपाल कौर
Performed By: सुनिधि चौहान, करसन सरगाथिया
Hindi Lyrics of Mehboob Mere Song
ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे काडी तिजरो घाघरा नजारो बाजे रे महबूब मेरे, महबूब मेरे तेरी आँखों से मुझे पीने दे कुछ दर्द है मेरे सीने में मुझे मस्त माहौल में जीने दे महबूब मेरे, महबूब मेरे... ओ ढोला, ओ ढोला, ओ ढोला मुझे मस्त मस्त हाँ मस्त मस्त... आँखों में काजल, पैरों में पायल इन अदाओं से मैं, करूँ सबको घायल महबूब की महबूबा तरसे सच कह दे प्यारी कब बरसे मैं तेरी दुल्हन बनने को निकली हूँ सजधज के घर से महबूब मेरे, महबूब मेरे... ये नजर हमारी, है बड़ी करारी समझो वो जीता, जिसपे दिल हारी आ इश्क़ मोहब्बत कर ले तू ये पल ना ठहरेंगे कल को आ नरमी ले मेरी आँखों से कुछ पता नहीं क्या हो कल को महबूब मेरे, महबूब मेरे...