Aaja Mahiya Song Lyrics in Hindi from Movie Fiza sung by Alka Yagnik and Udit Narayan. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Gulzar. Song is Picturised on Hrithik Roshan and Neha.
Movie/Album: फ़िज़ा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
Hindi Lyrics of Aaja Mahiya Song
माही माही रे माही माही रे आजा माही मेरे, आजा माही मेरे आ आ धूप मलूँ मैं तेरे हाथों में आ सजदा करूँ मैं तेरे हाथों में सुबह की मेहँदी छलक रही है आजा आजा माहिया, हो आजा माहिया आजा माहिया... आजा माही मेरे, आजा माही मेरे आ अहिस्ता पुकारो सब सुन लेंगे बस लबों से छू लो लब सुन लेंगे आँख भी कल से फड़क रही है आजा आजा माहिया... एक नूर से आँखें चौंक गयी देखा जो तुझे आईने में कोई नूर किरण होगी वो भी जो चुभने लगी है सीने में आ धूप मलूँ मैं... लाल हो जब ये शाम किनारा ओढ़ा देना सर पे सारा चल रोक ले सूरज छुप जायेगा पानी में गिर के बुझ जायेगा अहिस्ता पुकारो...