Movie/Album: कभी तो नज़र मिलाओ (2000)
Music By: अदनान सामी
Performed By: अदनान सामी
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना धडकनों में आ गया है एक नगमा तेरे प्यार का जैसे कोई सुर मिला हो दिल के तार से दिल के तार का पल की हंसी में यूँ ही दिल्लगी में यह दिल गया हमें क्या मिला है तुम्हें तो मेरा दिल भी मिल गया लेके प्यार आँखों में आओ ना भीगी भीगी... आ रही है तेरी यादें दिल मेरा फिर बेक़रार है तुम मिलोगी, हाँ मिलोगी दिल को मेरे ऐतबार है खुली है यह बाहें देखे यह निगाहें रास्ता तेरा ज़रा मुस्कुरा के फिर से दिखा दे वो ही अदा या तो मेरी यादों में आओ ना भीगी भीगी...