Don't Be Shy Again Song Lyrics in Hindi from Movie Bala sung by Badshah, Gurdeep Mehndi and Shalmali Kholgade. Music composed by Sachin-Jigar and lyrics writted by Badshah and Mellowd. Song is Picturised on Ayushmann Khurrana, Yami Gautam and Bhumi Pednekar.
Movie/Album: बाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: बादशाह, मेलो डी
Performed By: बादशाह, गुरदीप मेहंदी, शलमली खोलगड़े
Hindi Lyrics of Don't Be Shy Again Song
सुन मैं हूँ थोड़ा सनकी करूँ मन की बेबी गाना लगा दे थोड़ा फंकी नहीं मन की नहीं धन की ये बात है तेरे तन की पागल हो जाऊँ, जब तू हो रुबरु ना लम्बा ऊँचा गोरा चिट्टा फिर भी दिल में तू इश्क़ ने तेरे, किया है बेकाबू जैसा है वैसा ही पसंद मुझको तू जानू आई जस्ट वाना, फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) आई वाना फील यॉर बॉडी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी डोंट बी शाय माय हनी (सानु करे इशारे) टच माय बॉडी फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी बेफिकर फ्लाई माय हनी डोंट बी शाय माय हनी मैं हूँ थोड़ा सनकी... कुछ भी बोले बिना, आँखों से तू बात करे ये शैतानी जाँ, बूझ के मेरे साथ करे तुझको देखे बिना, दिल मेरा अब कहीं लगे नहीं तेरे हुस्न पे आँखें सेक-सेक कर थके नहीं ऊपर से रात होती जा रही है नॉटी नॉटी नॉटी (नॉटी नॉटी नॉटी) डोंट बी शाय माय हनी आई वाना फील यॉर बॉडी...