Tum Bin Jiya Jaaye Song Lyrics in Hindi from Movie Tum Bin sung by K.S. Chithra. Music composed by Nikhil-Vinay and lyrics writted by Faiz Anwar. Song is Picturised on .
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: के.एस.चित्रा
Hindi Lyrics of Tum Bin Jiya Jaaye Song
तुम बिन क्या है जीना क्या है जीना तुम बिन क्या है जीना तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन सदियों से लम्बी हैं रातें सदियों से लम्बे हुए दिन आ जाओ लौट कर तुम ये दिल कह रहा है फिर शाम-ए-तन्हाई जागी फिर याद तुम आ रहे हो फिर जां निकलने लगी है फिर मुझको तड़पा रहे हो इस दिल में यादों के मेले हैं तुम बिन बहुत हम अकेले हैं आ जाओ... क्या-क्या न सोचा था मैंने क्या-क्या न सपने सजाए क्या-क्या न चाहा था दिल ने क्या-क्या न अरमां जगाए इस दिल से तूफ़ां गुजरते हैं तुम बिन तो जीते न मरते हैं आ जाओ...