Kahaani Title Song Lyrics in Hindi from Movie Kahaani sung by K.K., Shreya Ghoshal and Vishal Dadlani. Music composed by Vishal-Shekhar and lyrics writted by Vishal Dadlani. Song is Pictured on Vidya Balan.
Movie/Album: कहानी (2012)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी
Hindi Lyrics of Kahaani Title Song
चुप रह कर भी ये सब कुछ कहती है सब कुछ कह कर भी चुप ही रहती है कभी आँखों से कर के इशारा कभी बाँहों का दे के सहारा मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई अनजाना सा पुराना किस्सा कोई इनसे जो पूछो तो कहेंगी ये मेरी कहानी टैक्सी के भँवरें हैं गा रहें कितनी जल्दी में हैं जा रहें मंज़िल कहाँ है ना किसी को है पता ट्रैम की घंटी इशारों में किस्से किसी के छुपा रही है दिल से सुनो तो ये सब कुछ देगी बता मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई... सड़कों पर इसकी सपनें चलते हैं सौ खो जाते हैं, दो सच बनते हैं यही राहें कभी ज़ंजीरें कभी हाथों की ये लकीरें मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई...