Tu Mujhe Soch Kabhi Song Lyrics in Hindi from Movie Zindagi Tere Naam sung by K.K.. Music composed by Sajid-Wajid and lyrics writted by Jalees Sherwani. Song is Pictured on .
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Tu Mujhe Soch Kabhi Song
तू मुझे सोच कभी, यही चाहत है मेरी मैं तुझे जान कहूँ यही हसरत है मेरी मैं तेरे प्यार का अरमान लिए बैठा हूँ तू किसी और को चाहे कभी ख़ुदा ना करे मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है मैं जो जीता हूँ तो जीने का इशारा तू है अपने दिल पे तेरा एहसान लिए बैठा हूँ मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ तू किसी और को चाहे... प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको गर ख़ता मुझसे हुई हो तो बता दे मुझको जाँ हथेली पे मेरी जाँ लिए बैठा हूँ मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ तू किसी और को चाहे...