Jeetne Ke Liye Song Lyrics in Hindi from Movie Azhar sung by K.K.. Music composed by Amaal Malik and lyrics writted by Kumaar. Song is Pictured on Emraan Hashmi.
Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Jeetne Ke Liye Song
आसमां भी हारता है ज़मीं पे वक्त गुज़ारता है फिर से ऊँचाईयों की चाह में ज़िन्दगी जो टूटती है नींद सारी रूठती है हौंसला मिल ही जाता है राह में फिर उड़ेगा दिल उन उड़ानों में फिर लड़ेगा दिल दो जहानों से जीतने के लिये ओ जीतने के लिये जीतने के लिये... कहते हैं ये इरादे सभी टूटा हूँ मैं बिखरा नहीं धूप में जो पिघल जाये मैं वो बर्फ़ का टुकड़ा नहीं ना डरेगा दिल इन तूफानों से फिर लड़ेगा दिल... दिन में देखी रातें कई होने लगी सुबह नयी अंधेरों की दरारों से अब दिखने लगी है रोशनी ना डरेगा दिल इम्तिहानों से फिर लड़ेगा दिल...