Dil Le Gayi Teri Bindiya Song Lyrics in Hindi from Movie Vishwatma sung by Udit Narayan, Sapna Mukherjee, Amit Kumar and Mohd. Aziz. Music composed by Viju Shah and lyrics writted by Anand Bakshi. Song is Picturised on Sunny Deol.
Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, सपना मुख़र्जी, अमित कुमार, मोहम्मद अज़ीज़
Hindi Lyrics of Dil Le Gayi Teri Bindiya Song
दिल ले गयी तेरी बिंदिया याद आ गया मुझको इंडिया मैं कहीं भी रहूँ इस जहान में मेरा दिल है हिंदुस्तान में तू ले गया मेरी निंदिया याद आ गया मुझको इंडिया बस जा मेरे जी जान में मेरा घर है हिंदुस्तान में हम दोनों हिन्दुस्तानी ये अपनी प्रेम कहानी इक दूजे को दे बैठे हम दिल ओ दिलबर जानी इक प्यार भरी मुस्कान में मैं कहीं भी रहूँ... जो बात है तेरे दिल में वो बात है मेरे दिल में होठों पर आ ना जाये ये बात भरी महफ़िल में इस बात को रखना ध्यान में बस जा मेरे जी जान में... नैनों से नैन मिला दूँ परदेस में देस दिखा दूँ कुर्बान तेरे हो जाऊँ दिल क्या मैं जान गँवा दूँ तेरी चाहत के इम्तहान में मैं कहीं भी रहूँ...