Tu Jo Nahin Hai Song Lyrics in Hindi from Movie Woh Lamhe sung by Glenn John. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Fayaaz Hashmi. Song is Picturised on .
Movie/Album: वो लम्हें (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: फ़याज़ हाशमी
Performed By: ग्लेन जॉन
Hindi Lyrics of Tu Jo Nahin Hai Song
तू जो नहीं हैं तो कुछ भी नहीं है ये माना की महफ़िल जवान है हसीं हैं मुझे फिर तबाह कर, मुझे फिर रुला जा सितम करने वाले, कहीं से तू आ जा आँखों में तेरी ही, सूरत बसी है तेरी ही तरह तेरा गम भी हंसी है तू जो नहीं... समझ में न आये, ये क्या माजरा है तुझे पा के दिल में ये खाली सा क्या है क्यूँ हर वक़्त दिल में कोई बेकली है क्यूँ हर वक़्त सीने में रहती कमी है तू जो नहीं... जिधर भी ये देखें, जहां भी ये जाएँ तुझे ढूंढती है, ये पागल निगाहें मैं जिंदा हूँ लेकिन, कहाँ ज़िन्दगी है मेरी ज़िन्दगी तू कहाँ खो गयी है तू जो नहीं...