Saat Samundar Paar Song Lyrics in Hindi from Movie Vishwatma sung by Sadhana Sargam. Music composed by Viju Shah and lyrics writted by Anand Bakshi. Song is Picturised on Divya Bharti.
Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: साधना सरगम
Hindi Lyrics of Saat Samundar Paar Song
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ तेरे क़दमों के नीचे आ गयी सात समुन्दर पार... ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम सीधी तेरे पास मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गयी सात समुन्दर पार... मैंने अपने चौबारे से दी तुझको आवाज़ नीचे गली में खड़ा रहा तू ऐसा था नाराज़ तू ऊपर न आया तो मैं खुद ही नीचे आ गयी सात समुन्दर पार... मैंने तेरी यादों के ज़ुल्फों में लगाये फूल आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल छोड़ के मैं अपने बाबुल के बाग़-बगीचे आ गयी सात समुन्दर पार...