Ab Toh Forever Song Lyrics in Hindi from Movie Ta Ra Rum Pum sung by K.K., Shreya Ghoshal and Vishal Dadlani. Music composed by Vishal-Shekhar and lyrics writted by Javed Akhtar. Song is Picturised on Saif Ali Khan and Rani Mukerji.
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी
Hindi Lyrics of Ab Toh Forever Song
चिका चिका चिका चिका दैट्स माय चिका गर्ल एंट नोबडी गेट मी गोइंग बेटर दैन माय चिका गर्ल तुम ही तुम हो जो राहों में तुम ही तुम हो निगाहों में किसी दिन तो मेरे दिल को तो खोना ही था तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा तुम्हें ढूँढा, तुम्हें पाया तुम्हें पा के हुआ है जो वो होना ही था चलो अब जो भी हो तुम हाँ या ना कहो मेरे दिल में तुम ही तुम हो अब तो फॉरएवर एंड एवर ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन ब्रिंग इट ऑन जाना, अब तो फॉरएवर ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन ब्रिंग इट ऑन, अब फॉरएवर सनम कभी कोशिश भी मत करना मुझे पाने की मुझे ना पा सकोगे तुम बना के सूरत घूमोगे तुम दीवाने की कहीं के ना रहोगे तुम चलो अब जो भी हो... चिका चिका चिका चिका... बहुत हैं चाहने वाले मेरे दुनिया में तुम्हें देखूँ तो क्यूँ देखूँ ज़मीं और आसमाँ में फासले जितने हैं समझ लो दूर उतनी हूँ चलो अब जो भी हो...