Teri Tamanna Song Lyrics in Hindi from Movie The Train sung by K.K. Zubeen Garg and Shilpa Rao. Music composed by and lyrics writted by Sayeed Quadri. Song is Picturised on .
Movie/Album: द ट्रेन (2007)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: के के, ज़ुबीन गर्ग, शिल्पा राव
Hindi Lyrics of Teri Tamanna Song
तेरी तमन्ना, तेरी तमन्ना तेरी तमन्ना, तेरी तमन्ना तेरी जुस्तजू है मुझे आज बस एक तेरी मुझे आज बस एक तेरी तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है मेरे ज़हन में, ख़यालों में तू है ये इतनी सी दूरी भी है गर तो क्यूँ है, गर तो क्यूँ है अब कुछ आज ऐसे तू मुझमें समा जा सोये से एहसास सारे जगा जा तुझे क्या बताऊँ मैं प्यासा हूँ कबसे अब तू आज बन के घटा मुझको भिगा जा तेरी तमन्ना... ये तेरी ज़ुल्फ़ों से खुश्बू जो आये तो मेरी साँसों को पागल बनाये उफ़ मेरे दिल में ये कैसा जुनूँ है जो तेरे होठों को नज़दीक चाहे तेरी तमन्ना...