Kal Ki Hi Baat Hai Song Lyrics in Hindi from Movie Chhichhore sung by K.K.. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Amitabh Bhattacharya. Song is Picturised on Sushant Singh Rajput.
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Kal Ki Hi Baat Hai Song
कल की ही बात है कल की ही बात है बाहों में पहली बार, आया था तू जिनसे अनजान था वो सारे जज़्बात, लाया था तू मुस्कानों में तेरी, लिपटी थी सौगातें होंठों पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें वीराने में बहार, लाया था तू बाहों में पहली बार, आया था तू कल की ही बात है... होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते जिस तरहा सूरज के एवज़ में तमाम रातें कहाँ से इतना प्यार, लाया था तू बाहों में पहली बार...