Tum Ho Mera Pyar Song Lyrics in Hindi from Movie Haunted - 3D sung by K.K. and Suzanne D'mello. Music composed by Chirantan Bhatt and lyrics writted by Shakeel Azmi. Song is Pictured on .
Movie/Album: हॉन्टेड - 3डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: केके, सुज़ैन डी मेलो
Hindi Lyrics of Tum Ho Mera Pyar Song
जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ बन गए तुम मेरी ज़िन्दगी जबसे तुम हो मिले, जान ओ दिल हैं खिले तुमसे वाबस्ता है, हर ख़ुशी तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार तुमको ही बसाया मैंने यादों में तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में तुम हो मेरा प्यार... जब मिले नहीं थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम तुम मिले तो बदले ज़िन्दगी के ये मौसम हो सुन रहा है जो दुआ मेरा रब है तुझमें हर जगह था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमें रात दिन देखना, तुझको आदत मेरी यूँ तुझे चाहना है, इबादत मेरी तुम हो मेरा प्यार... आँखें सेहरा मेरी, तू है भीगा एक बादल मेरी ख्वाहिशों में तू, तेरे लिए मैं पागल तू है बहती नदी, डूबा-डूबा मैं साहिल मैं हूँ तुझमें फ़ना तू, ही है मेरा हासिल जबसे तू ओ सनम, मेरी बाँहोंं में है इक उजाला सा दिल, की पनाहों में है तुम हो मेरा प्यार...