Maar Daala Song Lyrics in Hindi from Movie Devdas sung by K.K. and Kavita Krishnamurthy. Music composed by Ismail Darbar and lyrics writted by Nusrat Badr. Song is Pictured on Madhuru Dixit and Shah Rukh Khan.
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, के.के.
Hindi Lyrics of Maar Daala Song
ये किसकी है आहट, ये किसका है साया हुई दिल में दस्तक यहाँ कौन आया हमपे ये किसने हरा रंग डाला ख़ुशी ने हमारी हमें मार डाला हमपे ये किसने... ना चाँद हथेली पर सजाया ना तारों से कोई भी रिश्ता बनाया ना रब से भी कोई शिकायत की हर ग़म को हमने छुपाया हर सितम को हँस के उठाया काँटों को भी गले से लगाया और फूलों से ज़ख्म खाया हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठाया ख़ुदा से दुआ में तुम्हे मांग डाला हम पे ये किसने...