Dil Pagal Hai Song Lyrics in Hindi from Movie No Entry sung by K.K., Kumar Sanu and Alka Yagnik. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Sameer. Song is Pictured on .
Movie/ Album: नो एंट्री (2005)
Music By: अनू मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के., अल्का याग्निक, कुमार सानू
Hindi Lyrics of Dil Pagal Hai Song
दिल तो दिल है, दिल पागल है पागल दिल है, दिल दिल दिल इस दिल का क्या कसूर जब पास हो ऐसा हुज़ूर दिल तो दिल है... माने न बातों को, धड़के दिल रातों को दिल पे कहाँ ज़ोर है हो देखो दिल छूटे न धोखे से टूटे न नाज़ुक बड़ी डोर है संग भी कोई तो, चाहे भी कोई तो दिल दिल से बिछड़े नहीं तुम हो हम हैं, हम हैं तुम हो प्यार में गुम हो ऐसे में न चाहे क्यों सुरूर जब पास हो ऐसा हुज़ूर दिल की ज़ुबानी को, दिल की कहानी को बिन बोले दिल जान ले दिल जो भी कहता है, दिल ही वो सुनता है दिल दिल को पहचान ले ऐसे दिल मिलने दो, अब दिल को खिलने दो पहरे लगाओ न तुम, हाँ मिल के दिल से, दिल से मिलके पल में खिलके हो जाये कुछ कुछ-कुछ तो ज़रूर जब पास हो ऐसा हुज़ूर दिल तो दिल...