Subhanallah Song Lyrics in Hindi from Movie Yeh Jawaani Hai Deewani sung by Sreeram Chandra and Shilpa Rao. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Amitabh Bhattacharya. Song is Picturised on Ranbir Kapoor and Deepika Padukone.
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रीराम चंद्रा, शिल्पा राव
Hindi Lyrics of Subhanallah Song
इक दिन कभी जो खुद को तराशे मेरी नज़र से तू ज़रा, हाय रे आँखों से तेरी क्या-क्या छुपा है तुझको दिखाऊँ मैं ज़रा, हाय रे इक अनकही सी दास्ताँ कहने लगेगा आईना, सुभानल्लाह... जो हो रहा है, पहली दफ़ा है, वल्लाह ऐसा हुआ सुभानल्लाह... मेरी खामोशी से बातें चुन लेना उनकी डोरी से तारीफें बुन लेना कल नहीं थी जो आज लगती हूँ तारीफ मेरी है खामखां तोहफा है तेरा मेरी अदा एक दिन कभी जो खुद को पुकारे मेरी जुबां से तू ज़रा, हाये रे तुझमें छुपी सी जो शायरी है तुझको सुनाऊं मैं ज़रा, हाय रे ये दो दिलों का वास्ता वास्ता खुल के बताया जाये ना सुभानल्लाह... जो हो रहा है, पहली दफा है, वल्लाह ऐसा हुआ, सुभानल्लाह...