Ilaahi Song Lyrics in Hindi from Movie Yeh Jawaani Hai Deewani sung by Mohit Chauhan and Arijit Singh. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Amitabh Bhattacharya. Song is Picturised on Ranbir Kapoor.
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहित चौहान, अरिजीत सिंह
Hindi Lyrics of Ilaahi Song
शामे मलंग सी, रातें सुरंग सी बागी उड़ान पे ही ना जाने क्यूँ इलाही मेरा जी आये आये.. कल पे सवाल है, जीना फिलहाल है खानाबदोशियों पे ही जाने क्यूँ इलाही मेरा जी आये आये.. मेरा फलसफा कंधे पे मेरा बस्ता चला मैं जहाँ, ले चला मुझे रस्ता बूंदों पे नहीं, बूंदों के समंदर पे वो इलाही मेरा जी आये आये.. शामे मलंग सी...