Type Here to Get Search Results !

रात के हमसफ़र - Raat Ke Humsafar (Md. Rafi, Asha Bhosle, An Evening In Paris)

Top Post Ad

Raat Ke Humsafar Song Lyrics in Hindi from Movie An Evening In Paris sung by Md. Rafi and Asha Bhosle. Music composed by Shankar-Jaikishan and lyrics writted by Shailendra. Song is Picturised on Sharmila Tagore and Shammi Kapoor.

Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पेरिस (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

Hindi Lyrics of Raat Ke Humsafar Song

रात के हमसफ़र, थक के घर को चले
झूमती आ रही है सुबह प्यार की
देख कर सामने, रूप की रोशनी
फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की

सोने वालों को हँसकर जगाना भी है
रात के जागतों को सुलाना भी है
दिल की है जागने की सदा साथ ही
लोरियाँ गा रही हैं सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

रात ने प्यार के जाम भर कर दिए
आँखों-आँखों से जो मैंने तुमने पिए
होश तो अब तलक जा के लौटे नहीं
और क्या ला रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

क्या-क्या वादे हुए किसने खाई कसम
इस नयी राह पर हमने रखे कदम
छुप सका प्यार कब हम छुपाएँ तो क्या
सब समझ पा रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र...

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.