Deewane Ka Naam To Poocho Song Lyrics in Hindi from Movie An Evening In Paris sung by Md. Rafi. Music composed by Shankar-Jaikishan and lyrics writted by Hasrat Jaipuri. Song is Picturised on Shammi Kapoor and Sharmila Tagore.
Movie/Album: ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी
Hindi Lyrics of Deewane Ka Naam To Poocho Song
दीवाने का नाम तो पूछो प्यार से देखो, काम तो पूछो चाहे फिर न मिलना दीवाने का नाम... गुस्सा छोड़ो, बात तो मानो इस बन्दे को अपना जानो दूर से धोखा हो सकता था पास हूँ अब तो अब पहचानो दीवाने का नाम तो पूछो... हट गया आखिर भरम का साया अब समझा मैं, अब याद आया ख़्वाब में तुमको, अक़्सर देखा आज मुजस्सिम सामने आया दीवान का नाम तो पूछो... ये पैरिस की शाम सुहानी प्यार की नगरी, रूप की रानी बन के रहेगा कोई अफ़साना छिड़ के रहेगी कोई कहानी दीवाने का नाम तो पूछो...