Mujhe Kuchh Kehna Hai Title Song Lyrics in Hindi from Movie Mujhe Kuchh Kehna Hai sung by K.K.. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Sameer. Song is Pictured on Tusshar Kapoor.
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Mujhe Kuchh Kehna Hai Title Song
ओ जानेमन जानेजाना, ढूँढे तुझे दिल दीवाना चाहत की बेचैनियों को, मुश्किल है दिल में छुपाना इतने दिन चुपचाप रहा, अब और नहीं चुप रहना है मुझे कुछ कहना है, मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है... मौसम बदलता रहा, ये दिल मचलता रहा तेरे ख़यालों में मैं, दिन-रात जलता रहा दर्द-ए-जुदाई का ग़म मुझको और नहीं अब सहना है मुझे कुछ कहना है... हद से गुज़र जाऊँ ना, पल में ठहर जाऊँ ना यूँ ही तड़पते हुए, बिन तेरे मर जाऊँ ना दे के लहू अपने इस दिल का, तेरी रगों में बहना है मुझे कुछ कहना है...