Ye Hai Style Song Lyrics in Hindi from Movie Style sung by K.K. and Abhijeet. Music composed by Sanjeev-Darshan and lyrics writted by Tejpal Kaur. Song is Pictured on Sharman Joshi and Sahil Khan.
Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: तेजपाल कौर
Performed By: के.के, अभिजीत
Hindi Lyrics of Ye Hai Style Song
ये है स्टाइल, ये है स्टाइल लाइफ है क्या, एक स्टाइल स्टाइल है स्टाइल, सब कुछ स्टाइल लाइफ है क्या एक स्टाइल चाल में मेरी गज़ब का स्टाइल है बालों का भी क्या अजब-सा स्टाइल है लब पे जो स्माइल है, ये मेरा स्टाइल है ये है स्टाइल... स्पीड में बाइक है, क्या स्टाइल है काला ये चश्मा, हाथ में मोबाइल है आँख मार के फिर सीटी बजाना स्टाइल से तू जानी लड़की पटाना यही तो ओ ब्रदर स्टाइल के खेल हैं स्टाइल से तू खा ले यारा बॉम्बे भेल है ये है स्टाइल... मोटी को पसंद देखो मिनी फ्रॉक है पतली का ये पैरेलल हाय क्या जोक है माथे की लटों को ये अदा से हटाना चुम्मा देने की स्टाइल में लिपस्टिक लगाना सीने से ये लिपटी रहे क्या फाइल है बतख के जैसे चलने का ये क्या स्टाइल है ये है स्टाइल... कूल-कूल कूल बेबी लेट इट बी कूल दिस इज़ माय स्टाइल, बडी आई वाना रूल मरती हैं लड़कियाँ मेरे पे प्यार से लेना ना दुश्मनी तू मेरे यार से ये मेरी मसल देख साइड पोज़ से दस किलो का मुक्का है ये देख क्लोज़ से ये है स्टाइल...