Labon Ko Song Lyrics in Hindi from Movie Bhool Bhulaiyaa sung by K.K.. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Sayeed Quadri. Song is Picturised on Vidya Balan and Shiney Ahuja.
Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Labon Ko Song
लबों को लबों पे सजाओ क्या हो तुम मुझे अब बताओ तोड़ दो, खुद को तुम, बाहों में मेरी बाहों में, मेरी बाहों में मेरी बाहों में, बाहों में... तेरे एहसासों में, भीगे लम्हातों में मुझको डूबा तिश्नगी सी हैं तेरी अदाओं से, दिलकश खताओं से इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है हया को ज़रा भूल जाओ मेरी ही तरह पेश आओ खो भी दो खुद को तुम, रातों में मेरी रातों में, मेरी रातों में मेरी रातों में लबों को लबों पे... तेरे जज़्बातों में, महकी सी साँसों में ये जो महक संदली सी है दिल की पनाहों में, बिखरी सी आहों में सोने की ख्वाहिश जगी सी है चेहरे से चेहरा छुपाओ सीने की धड़कन सुनाओ देख लो खुद को तुम, आँखों में मेरी आँखों में, मेरी आँखों में मेरी आँखों में लबों को लबों पे...