Allah Hafiz Song Lyrics in Hindi from Movie Bhool Bhulaiyaa sung by K.K.. Music composed by Pritam Chakraborty and lyrics writted by Sayeed Quadri. Song is Picturised on Akshay Kumar.
Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Allah Hafiz Song
(ओ राही चल, ओ राही चल ओ राही चल, ओ राही चल) ज़िन्दगी का सफ़र, अजनबी अजनबी साँसों की रहगुज़र, अजनबी ना तुझे है खबर, ना मुझे है खबर चल रहे हम मगर, अजनबी अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़ अल्लाह हाफिज़, कह रहा हर पल अल्लाह हाफिज़... (ओ राही चल, ओ राही चल) चलते जाना है ओ राही चलते जाना है चलते जाना है ज़िन्दगी चलते जाना है ओ राही चलते जाना है रास्ते हो भले अजनबी हर नज़ारा हर इशारा, नया नया है कौन जाने है सवेरा कहाँ ज़र्रा ज़र्रा लम्हा लम्हा, नया नया है कौन जाने है बसेरा कहाँ हर शहर हर डगर, अजनबी अजनबी हर निशाँ, हर पहर, अजनबी ना तुझे है खबर... (ओ राही चल, ओ रही चल) धूप छाया मौज-ए-दरिया, जुदा जुदा हैं कौन जाने है किनारा कहाँ सारे मौसम सारे आलम, जुदा जुदा हैं कौन जाने है गुज़ारा कहाँ हर घड़ी, हर डगर, अजनबी अजनबी हर पहर, हर लहर, अजनबी ना तुझे है खबर...