Katthai Aankhon Waali Song Lyrics in Hindi from Movie Duplicate sung by Kumar Sanu. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Javed Akhtar. Song is Picturised on Shah Rukh Khan.
Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानू
Hindi Lyrics of Katthai Aankhon Waali Song
कत्थई आँखों वाली एक लड़की एक ही बात पर बिगड़ती है तुम मुझे क्यों नहीं मिले पहले रोज़ ये कह कर मुझसे लड़ती है कत्थई आँखों वाली... गुस्से की वो तेज़ है लेकिन, दिल की बेहद अच्छी है वो कलियों से भी नाज़ुक है, और शहद से मीठी है चेहरे पर है नर्म उजाले, बालों में काली रातें हँस दे वो तो मोती बरसे, फूलों जैसी हैं बातें कत्थई आँखों वाली... मुझको तुमसे प्यार नहीं है, रूठ के मुझसे कहती है लेकिन हर कागज़ पर मेरा, नाम वो लिखती रहती है मैं भी उसका दीवाना हूँ, कैसे उसको समझाऊँ मुझसे मिलना छोड़ दे वो तो, मैं एक दिन में मर जाऊँ कत्थई आँखों वाली...