Ek Shararat Hone Ko Hai Song Lyrics in Hindi from Movie Duplicate sung by Kavita Krishnamurthy and Kumar Sanu. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Javed Akhtar. Song is Picturised on Shahrukh Khan.
Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, कुमार सानू
Hindi Lyrics of Ek Shararat Hone Ko Hai Song
एक शरारत होने को है एक क़यामत होने को है होश हमारे खोने को है हमको मोहब्बत होने को है ल लाइ ल लाइ ला लाइ... एक शरारत होने को है... चलते हैं गाते-गाते, सोचा न जाते-जाते जायेंगे दोनों हम कहाँ आँखों में हल्के-हल्के, सपने हैं झलके कल के सब इश्क़ के हैं ये निशाँ हो, तुम अब ये मानो, या ना मानो मेरी जाँ एक शरारत होने को है... तुम तो हो भोले-भोले, अब तक जो बोले-बोले आगे ना कहना दास्ताँ दुनिया में कैसे-कैसे, हैं लोग ऐसे-वैसे दुश्मन हैं दिल के सब यहाँ हो, तुम अब ये जानो, या ना जानो मेरी जाँ एक शरारत होने को है...