Dil Ke Jharokhe Mein Song Lyrics in Hindi from Movie Brahmachari sung by Md. Rafi. Music composed by Shankar-Jaikishan and lyrics writted by Hasrat Jaipuri. Song is Picturised on Shammi Kapoor.
Movie/Album: ब्रह्मचारी (1968)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफी
Hindi Lyrics of Dil Ke Jharokhe Mein Song
दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर रखूँगा मैं दिल के पास मत हो मेरी जां उदास कल तेरे जलवे पराये भी होंगे लेकिन झलक मेरे ख़्वाबों में होगी फूलों की डोली में होगी तू रुखसत लेकिन महक मेरे साँसों में होगी दिल के झरोखे में... अब भी तेरे सुर्ख होठों के प्याले मेरे तस्सवुर में साकी बने हैं अब भी तेरे ज़ुल्फ़ के मस्त साए बिरहा की धूप में साथी बने हैं दिल के झरोखे में... मेरी मोहब्बत को ठुकरा दे चाहे मैं कोई तुझसे ना शिकवा करूँगा आँखों में रहती है तस्वीर तेरी सारी उमर तेरी पूजा करूँगा दिल के झरोखे में...