Aajkal Tere Mere Pyar Song Lyrics in Hindi from Movie Brahmachari sung by Md.Rafi, Suman Kalyanpur. Music composed by Shankar-Jaikishan and lyrics writted by Shailendra. Song is Picturised on Shammi Kapoor.
Movie/Album: ब्रह्मचारी (1968)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी, सुमन कल्याणपुर
Hindi Lyrics of Aajkal Tere Mere Pyar Song
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर सबको मालूम है और सबको खबर हो गई हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया प्यार की राह में अपना नाम कर लिया आजकल तेरे मेरे प्यार... दो बदन एक दिल एक जान हो गए मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे... क्यूँ भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम हर जनम में तुझे अपना माना सनम आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...