Type Here to Get Search Results !

बहारा बहारा - Bahara Bahara (Shreya Ghoshal, Sona Mohapatra, I Hate Luv Storys)

Movie/Album: आई हेट लव स्टोरीज़ (2010)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: श्रेया घोषाल, सोना मोहपात्रा

हो तोरा साजन
आयो तोरे देश
बदली बदरा बदला सावन
बदला जग ने भेस रे

सोयी-सोयी पलकों पे चल के
मेरी सपनों की खिड़की पे आ गया
आते-जाते फिर मेरे दिल के
इन हाथों में वो ख़त पकड़ा गया
प्यार का, लफ़्ज़ों में रंग है प्यार का
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे

वो कभी दिखे ज़मीन पे
कभी वो चाँद पे
ये नज़र कहे उसे यहाँ
मैं रख लूं बाँध के एक सांस में
धडकनों के पास में
हाँ पास में घर बनाये
हाय भूले ये जहाँ
बहारा बहारा...

प्रीत में तोरी ओरे सांवरिया
पायल जैसे छनके बिजुरिया
छम-छम नाचे तन पे बदरिया
बादलिया तू बरसे घणा

जो ये बदलियाँ वो छेड़ दे
तो छलके बारिशें
वो दे आहटें करीब से
तो बोले ख्वाहिशें के आज कल
ज़िन्दगी हर एक पल
हर एक पल से चाहे
हाय जिसका दिल हुआ
बहारा बहारा...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad