Tumse Milkar Hua Hai Song Lyrics in Hindi from Movie Ehsaas sung by K.K. and Bela Shende. Music composed by Anand Raj Anand and lyrics writted by Praveen Bhardwaj. Song is Pictured on .
Movie/Album: एहसास (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: के.के., बेला शेंडे
Hindi Lyrics of Tumse Milkar Hua Hai Song
तुमसे मिलकर हुआ है एहसास इक नया-नया तुम अगर जान लो तुम भी ये मान लो हो ना हो ये प्यार है तुमसे मिलकर हुआ... जाने क्यों ऐसा लगता है कल जो कल आने वाला है वो बहारों का मौसम है रोशनी है, उजाला है ऐ हसीं हमसफ़र थोड़ा-सा सोचकर तुम कहो क्या ये प्यार है तुमसे मिलकर हुआ... मंज़िलें हमने खोयी है रास्ते फिर से पाये हैं आज हमने भी पलकों पे सपनों के घर बनाये हैं कह रहा आसमां ऐ मेरे राज़दा तुम कहो क्या ये प्यार है तुमसे मिलकर हुआ...