Tere Bina Zindagi Se Koi Song Lyrics in Hindi from Movie Aandhi sung by Kishore Kumar and Lata Mangeshkar. Music composed by R.D. Burman and lyrics writted by Gulzar. Song is Picturised on Sanjeev Kumar.
Movie/Album: आंधी (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
Hindi Lyrics of Tere Bina Zindagi Se Koi Song
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं तेरे बिना ज़िन्दगी से... काश ऐसा हो तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चलें और कहीं, दूर कहीं तुम गर साथ हो मंज़िलों की कमी तो नहीं तेरे बिना ज़िन्दगी से... जी में आता है तेरे दामन में सर छुपा के हम रोते रहें, रोते रहें तेरी भी आँखों में आँसुओं की नमी तो नहीं तेरे बिना ज़िन्दगी से... तुम जो कह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं रात को रोक लो रात की बात है और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं तेरे बिना ज़िन्दगी से...