Tera Mera Rishta Song Lyrics in Hindi from Movie Jalebi sung by K.K. and Shreya Ghoshal. Music composed by Tanishk Bagchi and lyrics writted by Arafat Mehmood. Song is Picturised on .
Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: अराफ़ात महमूद
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल
Hindi Lyrics of Tera Mera Rishta Song
संभालोगे जो तुम ना तो, मैं जाऊँगी/गा कहाँ तुम्हें भी तो पता होगा, तुम्हारी/रा हूँ मैं ना ये तेरा मेरा रिश्ता, खुदा ने बनाया है ना तभी तो मिलाया ज़मीं पे, है ना मुझे तुझमें पनाह देना, तेरे जैसा बना देना खो जाऊँ कहीं जो मैं, मुझे ढूँढ तू ला देना मुझे तुझमें पनाह देना... आए जो तू, खुदा करे, हो के जुदा जाए ना ना हो अगर, तू सामने, सुकूँ दिल पाए ना हम साथ में, बैठे रहें, वक़्त रुक जाए ये नूर इश्क़ का, आये नज़र, हाँ तेरे मेरे लिए ये तेरा मेरा रिश्ता... मैंने तुझे, पाया तो है, क़िस्मतों से अभी दो क़िस्मतें, मिलती हुईं, खो ना जाएँ कहीं जी ले ज़रा, इस पल में आ, सारी ये ज़िन्दगी दो ज़िन्दगी, फिर अजनबी, हो ना जाएँ कहीं ये तेरा मेरा रिश्ता...