Suno Kaho Kaha Suna Song Lyrics in Hindi from Movie Aap Ki Kasam sung by Kishore Kumar and Lata Mangeshkar. Music composed by R.D. Burman and lyrics writted by Anand Bakshi. Song is Picturised on Rajesh Khanna and Mumtaz.
Movie/Album: आप की कसम (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
Hindi Lyrics of Suno Kaho Kaha Suna Song
सुनो, कहो कहा, सुना कुछ हुआ क्या? अभी तो नहीं, कुछ भी नहीं चली हवा झुकी घटा कुछ हुआ क्या? अभी तो नहीं, कुछ भी नहीं तेरी क़सम ये दिलकश नज़ारे करते हैं इशारे जो समझे कोई मेरे सनम ये खमोश आँखें भी करती हैं बातें जो समझे कोई समझा नहीं तुम समझा दो अरे सुनो, कहो, कहा, सुना... बस जो चले तो सुबह से लेकर रहूं शाम तक मैं तेरे संग में गर हो सके तो मैं अपने दिलबर तेरा नाम लिख दूँ हर इक रंग में बातों में ना उलझाओ अरे सुनो, कहो, कहा, सुना... अच्छा कभी फिर बात छेड़ेंगे मर्ज़ी नहीं है तुम्हारी अभी कुछ हो गया तो बड़ी होगी मुशकिल कि छोटी उमर है हमारी अभी मैं क्या करूँ, बतला दो सुनो, कहो, कहा, सुना... (ज़रा सा कुछ हुआ तो है...)