Type Here to Get Search Results !

रंगरेज़ - Rangrez (Wadali Brothers, Krsna, Tanu Weds Manu)

Rangrez Song Lyrics in Hindi from Movie Tanu Weds Manu sung by Wadali Brothers and . Music composed by Raj Shekhar and lyrics writted by Krsna Solo. Song is Picturised on Kangana Ranaut and R. Madhavan.

Movie/Album: तनु वेड्स मनु (2011)
Music By: क्रस्ना
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: वडाली ब्रदर्स, क्रस्ना

Hindi Lyrics of Rangrez Song

ऐ रंगरेज़ मेरे ऐ रंगरेज़ मेरे
ये बात बता रंगरेज़ मेरे
ये कौन से पानी में तूने
कौन सा रंग घोला है
कि दिल बन गया सौदाई
मेरा बसंती चोला है

अब तुमसे क्या मैं शिकवा करूँ
मैनें ही कहा था ज़िद्द कर के
रंग दे चुनरी पी के रंग में
गर मुए कपास पे रंग न रुके
रंग इतना गहरा तेरा कि
जान-ओ-जिगर तक भी रंग दे
जिगर रंग दे

मेरा बसंती चोला
रंगरेज़ तूने अफ़ीम क्या है खा ली
जो मुझसे तू ये पूछे कि कौन सा रंग
रंगों का कारोबार है तेरा
ये तू ही तो जाने कौन सा रंग
मेरा बालम रंग, मेरा साजन रंग
मेरा कातिक रंग, मेरा अगहन रंग
मेरा फ़ागुन रंग, मेरा सावन रंग
पल पल रंगते रंगते
मेरे आठों पहर मन भावन रंग

एक बूँद इश्कियाँ डाल कोई तू
मेरे सातों समन्दर जाएँ रंग
मेरी हद भी रंग, सरहद भी रंग दे
बेहद रंग दे, अनहद भी रंग दे
मंदिर मस्जिद मैकद रंग
रंगरेज़ मेरे दो घर क्यूँ रहे
एक ही रंग में दोनों घर रंग दे
पल-पल रंगते रंगते रंगते रंगते
नैहर-पीहर का आँगन रंग
पल-पल रंगते रंगते रंगते
मेरे आठों पहर मन भावन रंग
नींदें रंग दे, करवट भी रंग
ख़्वाबों पे पड़े सलवट भी रंग
तू ही है हैरत रंग दे
आ दिल में समा हसरत रंग दे
मेरे आजा और वसलत रंग दे
जो आ ना सके तो फ़ुरक़त रंग दे
दर्द-ए-हिज्रा लिए दिल में
मैं ज़िंदा रहूँ ज़ुर्रत रंग दे

रंगरेज़ मेरे रंगरेज़ मेरे
तेरा क्या है असल रंग
अब तो ये दिखला दे
मेरा पिया भी तू मेरी सेज भी तू
मेरा रंग भी तू रंगरेज़ भी तू
मेरी नैया भी तू मझदार भी
तुझमें उबरूँ तुझमें डूबूँ
तेरी हर इक बात सर आँखों पे
मेरा मालिक तू मेरा साहिब तू
मेरी जाँ मेरी जाँ तेरे हाथों में
मेरा कातिल तू मेरा मुंसिब तू
तेरे बिना कुछ सूझे ना
मेरी राह भी तू, मेरा रहबर तू
मेरा अकबर तू, सर्वर भी तू
मेरा मगरिब तू, मेरा मशरिक़ तू
साहिब भी मेरा, मुर्शिद भी तू
अब तेरे बिना मैं जाऊँ कहाँ
तेरे बिना मैं जाऊँ कहाँ..
ऐ रंगरेज़ मेरे ऐ रंगरेज़ मेरे...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad