Type Here to Get Search Results !

रेल गाड़ी - Rail Gaadi (Ashok Kumar, Aashirwad)

Movie/Album: आशिर्वाद (1968)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: हरीन्द्रनाथ चटोपाध्याय
Performed By: अशोक कुमार

आओ बच्चों खेल दिखाएँ, छुक-छुक करती रेल चलाएँ
सिटी लेकर सीट पे बैठो, एक-दूजे की पीठ पे बैठो
आगे-पीछे, पीछे-आगे, लाइन से लेकिन कोई न भागे
सारी-सीधी लाइन में चलना, आँखें दोनों मीचे रखना
बंद आँखों से देखा जाए, आँख खुले तो कुछ न पाएँ
आओ बच्चों रेल चलाएँ

सुनो रे बच्चों टिकट कटाओ
तुम लोग नहीं आओगे तो रेल गाड़ी छूट जाएगी
यठ्ठणणणणण, यठ्ठणणणणण
भफ भफ भफ भफ...

आओ सब लाइन में खड़े हो जाओ
मुन्नी, तुम हो इंजन, डब्बू, तुम हो कोयले का डिब्बा
चुन्नू, मुन्नू, लीला, शीला, मोहन, सोहन, जादव, माधव
सब पैसेंजर, सब पैसेंजर
यठ्ठणणणणण, यठ्ठणणणणण
रेडी? एक दो...

रेल गाड़ी, रेल गाड़ी
छुक छुक छुक छुक...
बीच वाले स्टेशन बोले
रूक रूक रूक रूक...
तड़क-भड़क, लोहे की सड़क
धड़क-धड़क, लोहे की सड़क
यहाँ से वहाँ, वहाँ से यहाँ
यहाँ से वहाँ, वहाँ से वहाँ
छुक छुक छुक छुक छुक

फुलाए छाती, पार कर जाती
बालू रेत, आलू के खेत
बाजरा धान, बुड्ढा किसान
हरा मैदान, मंदिर, मकान, चाय की दुकान
पुल-पगडण्डी, किले पे झंडी
पानी के कुंड, पंछी के झुण्ड
झोंपड़ी, झाड़ी, खेती-बाड़ी
बादल, धुआँ, मोट-कुआँ
कुएँ के पीछे, बाग़-बगीचे
धोबी का घाट, मंगल की हाट
गाँव में मेला, भीड़ झमेला
टूटी दीवार, टट्टू सवार
रेल गाड़ी, रेल गाड़ी...

धरमपुर-ब्रह्मपुर, ब्रह्मपुर-धरमपुर
मंगलौर-बैंगलोर, बैंगलोर-मंगलौर
मांडवा-खांडवा, खांडवा-मांडवा
रायपुर-जयपुर, जयपुर-रायपुर
तालेगाँव-मालेगाँव, मालेगाँव- तालेगाँव
नेल्लूर-वेल्लूर, वेल्लूर-नेल्लूर
शोलापुर-कोल्हापुर, कोल्हापुर-शोलापुर
कुक्कल-डिंडिगल, डिंडिगल-कुक्कल
मछलीपट्नम-भीमनीपटनम, भीमनीपटनम-मछलीपट्नम
ओंगोल-नारगोल, नारगोल-ओंगोल
कोरेगाँव-गोरेगाँव, गोरेगाँव-कोरेगाँव
अहमदाबाद-महमदाबाद, महमदाबाद-अहमदाबाद
शोतपुर-जोधपुर, जोधपुर-शोतपुर
छुक छुक छुक छुक छुक...
बीच वाले स्टेशन बोले...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad