Poocho Zara Poocho Song Lyrics in Hindi from Movie Raja Hindustani sung by Alka Yagnik and Kumar Sanu. Music composed by Nadeem-Shravan and lyrics writted by Sameer. Song is Pictured on Aamir Khan and Karisma Kapoor.
Movie/Album: राजा हिन्दुस्तानी (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू
Hindi Lyrics of Poocho Zara Poocho Song
पूछो ज़रा पूछोमुझे क्या हुआ है कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है तुमसे दिल लगाने की सज़ा है राजाजी तुमसे दिल लगाने की सज़ा है रूठा है क्यों राजा क्यों मुझसे खफा है कैसी बेरूख़ी है मेरे दिल को पता है तुमसे दिल लगाने... काँटे हो या कलियाँ हों, बस महबूब की गलियाँ हों साथ तुम्हारे चलना है, इश्क़ की आग में जलना है चीर के देखो दिल मेरा, इसपे लिखा है नाम तेरा दीवानगी क्या चीज़ है, दीवानों को बस है पता पूछो ज़रा पूछो... छोड़ के तुमको किधर जायें, हम तो तेरे बिन मार जायें जी करता कुछ कर जायें, प्यार में हद से गुज़र जायें हम वो नहीं जो डर जाएँ, वादा करके मुकर जायें इस प्यार का तकरार का, चाहत का है अपना मज़ा पूछो ज़रा पूछो...