Movie/Album: विकी डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: आयुष्मान खुराना, रोचक कोहली
Performed By: आयुष्मान खुराना
पानी दा रंग वेख के अँखियाँ चो हन्जू रुळ दे माहिया न आया मेरा, माहिया न आया माहिया न आया मेरा, माहिया न आया रान्झाणा न आया मेरा, माहिया न आया माहिया न आया मेरा, रान्झाणा न आया अक्खां दा, नूर वेख के अँखियाँ चो हन्जू रुळ दे कमली हो गयी तेरे बिना, आजा रान्झण मेरे बारिश बरखा सब कुछ बह गयी, आया नी जिन्द मेरे अक्खां दा... कोठे उत्ते बह के अँखियाँ मिलौंदे ऩा जाणा हमें तू कभी छोड़ तेरे उत्ते मरदा, प्यार तैनु करदा मिलेगा तुझे ऩा कोई और तू भी आ, सबको छोड़ के मेरी अँखियाँ चो हन्जू रुळ दे पानी दा रंग...