Movie/Album: सुनो (1996)
Music By: लकी अली
Lyrics By: स्येद असलम नूर
Performed By: लकी अली
शाम सवेरे तेरी यादें आती हैं आके दिल को मेरे यूँ तड़पाती हैं ओ सनम मोहब्बत की कसम मिलके बिछड़ना तो दस्तूर हो गया यादों में तेरी मैं जो दूर हो गया ओ सनम तेरी यादों की कसम समझे ज़माना के दिल है खिलौना जाना है अब क्या है दिल का लगाना नज़रों से ना यूँ हमको गिराना मर भी गए तो भूल न जाना आँखों में बसी हो पर दूर हो कहीं दिल के करीब हो ये मुझको है यकीं ओ सनम तेरे प्यार की कसम