Type Here to Get Search Results !

ना तुम जानो ना हम - Na Tum Jaano Na Hum (Lucky Ali, Kaho Naa Pyaar Hai)

Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: लकी अली

क्यों चलती है पवन
क्यों झूमे है गगन
क्यों मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम

क्यों आती है बहार
क्यों लुटता है करार
क्यों होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम

ये मदहोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
तसव्वुर में है किसकी परछाईयाँ
ये भीगा समां, उमंगें जवां
मुझे इश्क ले जा रहा है कहाँ
क्यों गुम है हर दिशा
क्यों होता है नशा
क्यों आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम

धड़कता भी है, तड़पता भी है
ये दिल क्यों अचानक बहकता भी है
महकता भी है, चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझता भी है
क्यों मिलती है नज़र
क्यों होता है असर
क्यों होती है सहर
ना तुम जानो ना हम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad