Type Here to Get Search Results !

मुसाफ़िर जाने वाले - Musafir Jaane Waale (Udit Narayan, Preeti Uttam, Gadar)

Movie/Album: गदर - एक प्रेम कथा (2001)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, प्रीति उत्तम

मुसाफ़िर जाने वाले
नहीं फिर आने वाले
चलो एक दूसरे को
करें रब दे हवाले
मुसाफ़िर जाने वाले...

बड़ी मुश्किल से दिल में अपने
लोग बसाते हैं कुछ सपने
ये सपने शीशे के खिलौने
टूट के बस लगते हैं रोने
दिलों पे छा जाते हैं
ये बादल काले-काले
चलो एक दूसरे...

ओ दरिया दे पाणियाँ, ए मौजा फिर नहीं आणिया
याद आयेंगी बस जाने वालों की कहानियाँ

ना जाने क्या छूट रहा है
दिल में बस कुछ टूट रहा है
होंठों पर नहीं कोई कहानी
फिर भी आँख में आ गया पानी
नहीं हम भूलने वाले
नहीं तुम भूलने वाले
चलो एक दूसरे...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad