Movie/Album: सुबह-ओ-शाम (1972)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
मेरे लाल, मेरे लाल आज तेरा जन्मदिन है रूठे तो मना लूँ राजा आजा गले लगा लूँ मेरे लाल, मेरे लाल आज तेरा जन्मदिन है... आज के दिन, रोते नहीं, खफ़ा होते नहीं बिगड़ भी जाते हैं कुछ काम, सभी होते नहीं ऐसे रोते नहीं रोये तो हँसा लूँ राजा, आजा गले लगा लूँ मेरे लाल आज तेरा जन्मदिन... आज तो दिल शाद करें, आबाद करें भूल गए जो हमको, हम क्यूँ उन्हें याद करें फरियाद करें सारे ग़म भुला लूँ राजा, आजा गले लगा लूँ मेरे लाल आज तेरा जन्मदिन...