Type Here to Get Search Results !

मेरा पहला पहला प्यार - Mera Pehla Pehla Pyar (K.K., Title Song)

Mera Pehla Pehla Pyar Title Song Lyrics in Hindi from Movie Mera Pehla Pehla Pyar sung by K.K.. Music composed by Ashutosh Phatak, Dhurv Ghanekar and lyrics writted by Vipin Mishra. Song is Pictured on Ruslaan Mumtaz and Hazel Crowney.

Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By:आशुतोष फटक, ध्रुव घाणेकर
Lyrics By: विपिन मिश्रा
Performed By: के.के.

Hindi Lyrics of Mera Pehla Pehla Pyar Title Song

ना जाने कब ये हुआ
ना किसी को ख़बर
ना खुद को पता है
खोये-खोये रहते हम यहाँ हैं
सिलसिलों का सिलसिला है हुआ शुरू
अब जो निकले भी जाँ
अब से हैं हम राही चाहतों के
ये जैसे पहला नशा
वो पहली नज़र, पहला गुमाँ
क्यूँ लगे मोहब्बत ही जहां है
दोस्तों की दोस्ती, यारों की यारी
कम लगने लगी
बहके हैं हम, बहका ये समां है
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये
मेरा पहला-पहला प्यार है...

हवा भी मिली थी हमें
झोंकों में पूछ रही थी
प्यार ये अगर नहीं तो फिर क्या है
ऐ आसमां तू भी आजकल
संग चलता है
साथ ले के चाँद तारे
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad