Movie/Album: लक्ष्य (2004)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान
मैं ऐसा क्यूँ हूँ, मैं ऐसा क्यूँ हूँ मैं जैसा हूँ, मैं वैसा क्यूँ हूँ करना है क्या मुझको, ये मैंने कब है जाना लगता है गाऊँगा, ज़िन्दगी भर बस ये गाना होगा जाने मेरा अब क्या कोई तो बताए मुझे गड़बड़ है ये सब क्या कोई समझाए मुझे ओ वे ई आय... मैं ऐसा क्यूँ हूँ... अब मुझको ये है करना, अब मुझे वो करना है आख़िर क्यूँ मैं ना जानूँ, क्या है कि जो करना है लगता है अब जो सीधा, कल मुझे लगेगा उल्टा देखो ना मैं हूँ जैसे, बिल्कुल उल्टा-पुल्टा बदलूँगा मैं अभी क्या मानूँ तो क्या मानूँ मैं सुधारूँगा मैं कभी क्या ये भी तो ना जानूँ मैं जाने अब मेरा होना क्या लगता है तुमको क्या जाने अब मेरा होना क्या है क्या मैं हूँ, जैसा बस वैसा रहूँगा ओ वे ई आय... करना है क्या मुझको...