Maahi Ve Song Lyrics in Hindi from Movie Kaante sung by Richa Sharma and Sukhwinder Singh. Music composed by Anand Raj Anand and lyrics writted by Dev Kohli. Song is Picturised on .
Movie/Album: कांटे (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: ऋचा शर्मा, सुखविंदर सिंह
Hindi Lyrics of Maahi Ve Song
माही वे, मोहब्बताँ सचीयाने मंगदा नसीबा कुछ और है किस्मत दे मारे, असी की करिए किस्मत ते किसदा ज़ोर है माही वे... इक तरफ इश्क़ है तनहा तनहा इक तरफ हुस्न है रुसवा रुसवा दोनों बेबस हुए हैं कुछ ऐसे करें तो किससे करें हम शिकवा माही वे, माही वे, शिकैयता सचीयाने मंगदा नसीबा कुछ और है माही वे... दिल ना टूटे ख़ुदा का ये घर है तेरे सजदे में मेरा ये सर है मौत से डर नहीं लगता मुझको सिर्फ तुमसे जुदाई का डर है माही वे, माही वे, ए नीतां सचीयाने पर मंगदा नसीबा कुछ और है माही वे...