Kuch Na Kaho Song Lyrics in Hindi from Movie 1942 A Love Story sung by Kumar Sanu. Music composed by R.D. Burman and lyrics writted by Javed Akhtar. Song is Picturised on Anil Kapoor.
Movie/Album: 1942 अ लव स्टोरी (1994)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानु
Hindi Lyrics of Kuch Na Kaho Song
कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो क्या कहना है, क्या सुनना है मुझको पता है, तुमको पता है समय का ये पल थम सा गया है और इस पल में कोई नहीं है बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो कितने गहरे हलके, शाम के रंग है छलके परबत से यूँ उतरे बादल, जैसे आँचल ढलके और इस पल में... सुलगी सुलगी साँसें, बहकी बहकी धड़कन महके महके शाम के साए, पिघले पिघले तनमन और इस पल में...