Jise Tu Qabool Kar Le Song Lyrics in Hindi from Movie Devdas sung by Lata Mangeshkar. Music composed by S.D. Burman and lyrics writted by Sahir Ludhianvi. Song is Picturised on Suchitra Sen.
Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर
Hindi Lyrics of Jise Tu Qabool Kar Le Song
जिसे तू क़ुबूल कर ले, वो अदा कहाँ से लाऊँ तेरे दिल को जो लुभा ले, वो सदा कहाँ से लाऊँ मैं वो फूल हूँ के जिसको गया हर कोई मसल के मेरी उम्र बह गयी है, मेरे आँसुंओं में ढल के जो बहार बन के बरसे, वो घटा कहाँ से लाऊँ तेरे दिल को जो लुभा ले... तुझे और की तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है तेरे दिल में ग़म ही ग़म हैं, मेरे दिल में तू ही तू है जो दिलों को चैन दे दे, वो दवा कहाँ से लाऊँ तेरे दिल को जो लुभा ले... मेरी बेबसी है ज़ाहिर, मेरी आहें बेअसर से कभी मौत भी जो माँगी, तो ना पाई उसके दर से जो मुराद ले के आये वो, दुआ कहाँ से लाऊँ तेरे दिल को जो लुभा ले...