Jab Bhi Koi Haseena Song Lyrics in Hindi from Movie Hera Pheri sung by K.K.. Music composed by Anu Malik and lyrics writted by Sameer. Song is Pictured on .
Movie/Album: हेरा फेरी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Jab Bhi Koi Haseena Song
जब भी कोई हसीना देखूँ मेरे दिल के तार बाजे बार-बार छना छन छना ना नू छना छन छना ना ना छना छन छना ना नम छम छम छम छमा छम जब भी कोई हसीना... मरती हैं मुझपे कुड़ियाँ ये सारी कुछ तो है बात मुझमें कसम से क्या कहना मेरा, मैं और कहूँ क्या जो पूछना है पूछो सनम से जब भी कोई हसीना... क्यों मेरे पीछे आती हैं ये सब मैं भागता हूँ इन सब से बच के दिल इनका लेता हूँ, दिल इनको देता हूँ धीरे से चोरी से और थोड़ा हँस के जब भी कोई हसीना...