Jaane Jaan Song Lyrics in Hindi from Movie Anari sung by Sadhana Sargam and Udit Narayan. Music composed by Anand-Milind and lyrics writted by Sameer. Song is Picturised on Venkatesh and Karishma Kapoor.
Movie/Album: अनाड़ी (1993)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: साधना सरगम, उदित नारायण
Hindi Lyrics of Jaane Jaan Song
साधना सरगम जाने जाँ, जाने जाँ रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई जाने जाँ, जाने जाँ आजा ना, आजा ना रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई खून जिगर ये कहता है तू दिल में रहता है जाने जाँ... तेरे लिए गम सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा कहता है मेरा जिया, मेरा तनमन पिया, है तेरा, है तेरा माने या माने कोई, जाने या न जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा बाँध के जिसे तोड़े, ऐसा नहीं है ये बंधन तेरे नाम लिख डाला, मैंने तो ये मेरा जीवन बिन तेरे न जी पाऊँ, घुट-घुट के न मर जाऊँ जाने जाँ... सारी ज़िन्दगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ, प्यार की, प्यार की कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी, यार की, यार की रस्में जहां की सब, कसमें जहां की सब, तोड़ दूँ, तोड़ दूँ तेरे लिए साथी मेरे, हँस के मैं सारा जग, छोड़ दूँ, छोड़ दूँ ज़ुल्मों की सलाखों में, मुझको नहीं है अब रहना दर्द ये बिछड़ने का, मुझको नहीं है अब सहना कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है जाने जाँ... उदित नारायण जाने जाँ, जाने जाँ बिन तेरे क्या जीना सूने हैं नज़ारे दिल तुझको पुकारे मेरी तो ख़ुशी तेरी, है ये ज़िन्दगी तेरी जाने जाँ, जाने जाँ... ऐसे कैसे होंगे पूरे, मेरे सपने अधूरे, साथिया, साथिया जान भी दे दूँ तुझे, तेरे लिए जीना मुझे, ओ प्रिया, ओ प्रिया तन्हाँ अकेले कहीं, मैं न तुझे जाने दूँगा, प्रियतमा, प्रियतमा कसमें निभाऊँगा मैं, तुझपे लुटाऊँगा मैं, दो जहां, दो जहां ना कोई अड़चन है, ना है कोई भी अब मुश्किल कह रही है ये राहें, नज़दीक है मेरी मंज़िल दुनिया से न हारेंगे, किस्मत को सँवारेंगे जाने जाँ... सदियों पुरानी है ये, अपनी कहानी है ये, दिलरुबा, दिलरुबा गीतों की ज़ुबानी है तू, साँसों की रवानी है तू, ओ जिया, ओ जिया नगमें लुटाता रहूँ, तेरे लिए गाता रहूँ, उम्र भर, उम्र भर वादे कभी न तोडूँ ना मैं, संग तेरा छोडूँ ना मैं, हमसफ़र, हमसफ़र ले के तेरे सब आँसू, तुझको सनम हँसी दे दूँ भर के अपनी बाहों में, मैं दर्द तेरे सब ले लूँ तू मेरी खुदाई है, नस-नस में समाई है जाने जाँ...